Friday , November 22 2024

काम नहीं हुआ तो लोगों से कहकर धुलाई करा दूंगा, नितिन गडकरी ने दी अधिकारियों को चेतावनी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लालफीताशाही करने वाले सरकारी अधिकारियों को फटकार लगाई है और सख्त हिदायत दी है कि अगर रुका हुआ काम 8 दिनों में पूरा नहीं हुआ तो वे लोगों से कहेंगे कि कानून व्यवस्था हाथ में लेकर धुलाई कर दो. दरअसल नितिन गडकरी आरएसएस से जुडे़ संगठन लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. ये कार्यक्रम नागपुर में आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही.

नितिन गडकरी ने इस कार्यक्रम में कहा, आज मैंने RTO कार्यालय में बैठक की जिसमें निदेशक और परिवहन आयुक्त भी मौजूद थे. मैंने उनसे कहा है कि आप 8 दिनों के भीतर इस समस्या को हल करें, वरना मैं लोगों से कहूंगा कि धुलाई कर दो. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में भाग लेने आए व्यापारियों को निडर होकर व्यापार करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, अधिकारी व्यपारियों को परेशान नहीं कर सकते.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch