Friday , November 22 2024

आतंकवाद और अंतरिक्ष क्षेत्र में भी साथ काम करेंगे भारत-फ्रांस, PM मोदी और राष्‍ट्रपति मैक्रों के बीच सहमति

फ्रांस। जी-7 सम्‍मेलन के लिए फ्रांस गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से द्विपक्षीय मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मामलों पर चर्चा हुई. फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैक्रों ने जम्‍मू-कश्‍मीर से मोदी सरकार द्वारा अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया. उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर मुद्दे पर किसी भी तीसरे देश के दखल की कोई जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि यह भारत और पाकिस्‍तान का द्विपक्षीय मुद्दा है. पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई बातचीत की अहम बातें…

पीएम मोदी से द्विपक्षीय बैठक के बाद फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा-

1. भारत का लोकतंत्र शानदार है.
2. काफी मुद्दों पर हम आगे बढ़ गए हैं, हमें अपनी साझेदारी को और आगे बढ़ाना है, वरुणा एक्सरसाइज को आगे बढ़ाना है. स्‍पेस पर भी नया एग्रीमेंट किया है.
3. हम भारत के मिशन के लिए सहायता करेंगे , हम चंद्रयान के लिए बधाई देते हैं.
4. हम आतंकवाद पर साथ साथ मिलकर काम करते रहेंगे.
5. हमारा रक्षा सहयोग शानदार है, हम मेक इन इंडिया को पूरा करेंगे.
6. पहला राफेल विमान भारत पहुंच जायेगा अगले महीने.
7. हम अपने प्यापार को और बढ़ाना चाहते हैं.
8. जैसे फ्रांस ने भारत को चुना है और वैसे ही भारत ने फ्रांस ने चुना है.
9. पुलवामा हमले पर भारत के प्रति सहानुभूति.
10 . कश्मीर भारत का द्विपक्षीय मामला है, हम हमेशा ही शांति और बातचीत हो. मैं पाक पीएम से बात करूंगा और कहूंगा कि द्विपक्षीय बातचीत से बात हो, कोई हिंसा की बात न हो.
11. जम्मू कश्मीर के ऊपर मोदी जी से मेरी बात हुई है. उन्होंने जम्मू कश्मीर के हालात के बारे में बताया कि मैंने कहा ये भारत और पाक को मिलकर ही इसका हल निकलना है. कोई तीसरा देश इसमें हस्तक्षेप न करे. एक दूसरे के प्रति बहुत सम्मान है.

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा-

1. भारत और फ्रांस का सम्बन्ध बहुत पुराना है.
2. मुझे खुशी है अगले महीने पहला राफेल विमान हमें मिलेगा.
3. हमारी दोस्ती सच्चाई पर टिकी है.
4. भारत और फ्रांस ने मिलकर काम किया है.
5. पहले विश्वयुद्ध में भारतीय सैनिकों का बलिदान याद किया जाता है.
6. आज फ्रांस भारत एक दूसरे के भरोसेमंद पार्टनर है, कठिनाइयों में साथ दिया है.
7. 2020 तक हमने कई लक्ष्य रखे हैं. हम स्किल, सिविल एविएशन, आईटी, रक्षा सम्बन्ध, मुझे प्रसन्‍नता है कि हम सभी पर आगे बढ़ रहे हैं. टूरिज्‍म में बढ़ोतरी हो रही दोनों देशों में, 2021-2022 में फ्रांस में नमस्ते फ्रांस का आयोजन होगा जो फ्रांस के लोगों की रूचि बढ़ा देगा. योग फ्रांस में भी लोकप्रिय है.
8. ग्लोबल चैलेंज के लिए मैंने कहा था कि  टेररिज्म से दोनों देश पीड़ित रहे हैं.
9. हमने सिक्योरिटी को मजबूत करने का फैसला किया है, भारतीय समुद्र में हमारा सहयोग आगे बढ़ रहा है.
10. सुरक्षा और प्रगति के लिए ये सहयोग अभिन्न होगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch