Tuesday , December 24 2024

LIVE: BJP मुख्यालय में अरुण जेटली को श्रद्धांजलि, अंतिम दर्शनों के लिए जुटी नेताओं की भीड़

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का रविवार दोपहर को निगम बोध घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. जेटली का निधन शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर एम्स में हुआ था. उनका कुछ सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह 9 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे. आज बीजेपी नेताओं और कार्यकताओं द्वारा पार्टी मुख्यालय में उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही है. बीजेपी मुख्यालय से पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट ले जाया जाएगा. जहां दोपहर 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

– रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी बीजेपी मुख्यालय में अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की

ANI

@ANI

Delhi: Union Ministers Harsh Vardhan and Piyush Goyal and Jharkhand CM Raghubar Das pay last respects to Former Union Minister and BJP leader at BJP headquarters.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
15 people are talking about this
– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बीजेपी मुख्यालय में अरुण जेटली का श्रद्धांजलि

ANI

@ANI

Delhi: Defence Minister Rajnath Singh pays tributes to former Union Minister , at party headquarters.

View image on TwitterView image on Twitter
32 people are talking about this
– योगगुरु रामदेव ने भी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.

– जेटली जी ने हमेशा पार्टी का मार्ग दर्शन कियाः गडकरी

– केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

– बीजेपी मुख्यालय में दोपहर 1 बजे तक होंगे अरुण जेटली के अंतिम दर्शन.

ANI

@ANI

Delhi: Union Home Minister Amit Shah and National Working President of Bharatiya Janata Party, JP Nadda, pay respects to former Union Minister , at party headquarters.

View image on TwitterView image on Twitter
40 people are talking about this
– गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में दी अमित शाह को श्रद्धांजलि

– अरुण जेटली का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्‍यालय पहुंच गया है. उनके पार्थिव शरीर को यहां अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा.

– अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को मिलिट्री ट्रक के पीछे एक ट्रॉली में रखा गया है. मिलिट्री ट्रक में सेना के अधिकारियों के साथ अरुण जेटली के बेटे बैठे हैं.

– अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को उनके निवास कैलाश कॉलोनी से मूलचंद से लाला लाजपत नगर मार्ग में लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन से पंत नगर होते हुए,लोधी रोड फ्लाइओवर से सुंदर नगर, मथुरा रोड, ITO से दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा.

ANI

@ANI

Delhi: Mortal remains of Former Union Minister and Bharatiya Janata Party leader (BJP) being taken to BJP headquarters.

View image on TwitterView image on Twitter
37 people are talking about this

– अरुण जेटली रक्षा मंत्री रहे हैं इसलिए उनके पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक में बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है.

– मुकुल रॉय ने कहा कि ये देश की क्षति है.

– बीजेपी नेता राम माधव, कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय भी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे.

– एनसीपी नेता शरद पवार, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, आरएलडी नेता अजित सिंह और कांग्रेस नेता मोती लाल वोरा भी कैलाश कॉलोनी स्थित जेटली के निवास पर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

ANI

@ANI

Delhi: Senior Congress leader Motilal Vohra, NCP leaders Sharad Pawar & Praful Patel, RLD leader Ajit Singh and Former Andhra Pradesh CM & TDP leader N Chandrababu Naidu arrive at the residence of Former Union Minister & BJP leader Arun Jaitley to pay their last respects to him.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
23 people are talking about this
– रविवार सुबह अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने विपक्षी नेता भी पहुंचे.

– दोपहर 2 बजे अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी जाएगी

–  करीब 1 बजे बीजेपी दफ्तर से दिल्ली के निगम बोध घाट ले जाया जाएगा

–  बीती रात अरुण जेटली के घऱ पर उनको श्रद्धांजलि देने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पहुंची.

33 people are talking about this
इससे पहले, शनिवार रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और कई अन्य राजनेताओं ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली को शनिवार को दक्षिण दिल्ली में स्थित उनके आवास पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. शाह ने जेटली के आवास पर लगभग साढ़े तीन घंटे बिताये. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं तथा उनके प्रशंसकों ने जेटली को अंतिम विदाई दी. जेटली का पार्थिव शरीर कांच के ताबूत में रखा गया. नेताओं ने इस दौरान श्रद्धासुमन अर्पित किए.

 

पीएम मोदी बहरीन में बोले- मेरा दोस्‍त अरुण चला गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी विदेश यात्रा के तीसरे चरण में बहरीन पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत उनके बहरीन समकक्ष प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने किया. यहां के नेशनल स्‍टेडियम में  भारतीय समुदाय के लोगों के बीच पीएम मोदी ने अरुण जेटली को याद करते हुए कहा, मैं यहां बहुत बड़ा शोक दबाए खड़ा हूं. आज भारत में जन्‍माष्‍टमी की धूम है, लेकि‍न मेरे अंदर गहरा शोक है. कुछ दिन पहले बहन सुषमा चली गईं, और अब मेरा दोस्‍त अरुण चला गया. मैंने अपने सबसे अजीज मित्र को खो दिया. मैं कर्तव्‍य से बंधा हूं, इसलिए दोस्‍त के जाने का दुख है. मैं बहरीन की धरती से भाई अरुण को श्रद्धांज‍ल‍ि देता हूं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch