Saturday , November 23 2024

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई टीम में शामिल, सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आगामी बापुना कप के लिए 15 सदस्यीय मुंबई की टीम में शामिल किया गया है. बापुना कप (Bapuna Cup) नागपुर में पांच सितंबर से शुरू होगा. विदर्भ क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित होने वाले इस प्री-सीजन टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई की कप्तानी करेंगे. इस टूर्नामेंट में 50-50 ओवर के मैच खेले जाएंगे.

19 साल के अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. अर्जुन हाल ही में हुई मुंबई टी20 लीग में भी खेले थे. अर्जुन पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को कई बार भारतीय टीम के नेट्स में भी गेंदबाजी करते देख गया है.

मुंबई की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे, जय बिस्ता, सरफराज खान, शुभम रंजन, रौनक शर्मा, एकनाथ केरकर, सूफियान शेख, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, आदित्य धूमल, शशांक अर्टडे, आकिब कुरैशी, क्रुतिक हनगावदी, अर्जुन तेंदुलकर.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch