Saturday , November 23 2024

पीएम नरेंद्र मोदी का ‘प्लान कश्मीर’ तैयार, कुछ ऐसा है जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास का ब्लूप्रिंट…

नई दिल्‍ली। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ‘अखंड कश्मीर’ का प्लान तैयार कर लिया है. इसमें राज्‍य के विकास और युवाओं को बड़ी संख्‍या में रोजगार देने और बेहतर शिक्षा प्रदान करने का खाका खींचा गया है. राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर में लगभग 50 हजार नई सरकारी नौकरियां पैदा होंगी. साथ ही 50 अतिरिक्त डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे.

‘अखंड कश्मीर’ का मोदी प्लान!

1. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार.

2. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 50,000 सरकारी नौकरियां दी जाएंगी.

4. 50 डिग्री कॉलेज और खोले जाएंगे, लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज.

5. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हर जिले में एक ITI बनाया जाएगा.

कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी का मंत्रियों को निर्देश, संसदीय क्षेत्र या मंत्रालय में कोई J&K का निवासी हो. उनसे बात कीजिए, पूछें कि उनकी विकास की जरूरतें क्या है?

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch