Wednesday , December 25 2024

आरिफ मोहम्‍मद खान बने केरल के राज्‍यपाल, कलराज मिश्र को मिली राजस्‍थान की जिम्‍मेदारी

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति की ओर से रविवार को पांच राज्‍यपालों की नियुक्ति और तबादले किए गए हैं. इनमें आरिफ मोहम्‍मद खान को केरल का नया राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है.केरल का राज्‍यपाल नियुक्‍त किए जाने पर आरिफ मोहम्‍मद खान ने कहा कि ये देशसेवा का अच्‍छा मौका है. मुझे भारत जैसे देश में जन्‍म लेने पर गर्व है.

कलराज मिश्र को राजस्‍थान का नया राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है. अब तक वह हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल की जिम्‍मेदारी निभा रहे थे. बंडारू दत्‍तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का नया राज्‍यपाल बनाया गया है.

इनके अलावा भगत सिंह कोश्‍यारी को महाराष्‍ट्र का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है. तमिलिसाई सौंदरराजन को तेलंगाना के नया राज्‍यपाल की जिम्‍मेदारी दी गई है. राष्‍ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नवनियुक्‍त राज्‍यपाल जिस दिन अपने ऑफिस का कार्यभार संभाल लेंगे, उस दिन से उनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch