Thursday , April 25 2024

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के पास समुद्र में भारत की जासूसी कर रहा है चीन

नई दिल्‍ली। चीन की ओर से भारत की जासूसी की जा रही है. केंद्रीय एजेंसियों की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से लगते पूर्वी सागर (ईस्‍टर्न सी) पर अपने निगरानी समुद्री जहाज भेज रहा है. इनके जरिये चीन भारत की गतिविधि पर नजर रखता है. चीन की ओर से इन हिंद महासागर में स्थित भारतीय नौसेना के सभी बेस की जासूसी करने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि भारतीय वायुसेना के लिए अंडमान और निकोबार सबसे महत्‍वपूर्ण सैन्‍य बेस है.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार कुछ महीने पहने चीनी नौसेना ने हिंद महासागर में भारत की जासूसी के लिए उसके अत्‍याधुनिक जासूसी समुद्री जहाज तियांगवांगशिंग को तैनात किया था. यह समुद्री जहाज भारत के समुद्री इकोनॉमिक जोन ईईजेड में भी घुसा था और कुछ दिनों तक यहां रहा था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch