Saturday , November 23 2024

दिनेश कार्तिक ने BCCI के कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब, बिना शर्त मांगी माफी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)  ने प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद सफाई दी है. दिनेश कार्तिक बुधवार से शुरू हुई कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के पहले मैच के दौरान कार्तिक त्रिनिदाद के क्वीन पार्क ओवल में कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के साथ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे. मैकुलम केकेआर के कोच नए कोच हैं. कार्तिक का कहना है कि उन्होंने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया.

क्या कहा कार्तिक ने
कार्तिक ने अपने पत्र में कहा, “चार सितंबर को टीकेआर के पहले मैच में मैं ड्रेसिंग रूम में खेल देखने के लिए आमंत्रित था. यह मैंने किया और टीकेआर की जर्सी भी पहनी . मैं बीसीसीआई से इस मामले में बिना शर्त माफी मांगता हूं कि मैंने इसकी पहले से कोई इजाजत नहीं ली थी. मेरा त्रिनिदाद में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रैंडन मैकुलम के न्योते पर आना हुआ था, जो कि टीकेआर के कोच भी हैं. उन्हें लगा कि केकेआर के कप्तान के तौर पर मेरे वहां जाना उपयोगी हो सकता था. जहां मुझे उनसे केकेआर के संबंध में कुछ चर्चा करनी थी.बीसीसीआई ने इस मामले में कार्तिक को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे 7 दिन के भीतर जवाब मांगा था.

ANI

@ANI

Dinesh Karthik responds to BCCI’s show-cause notice to him, after he was seen wearing Caribbean Premier League(CPL) franchise Trinbago Knight Riders(TKR) jersey&sitting in their dressing room in Trinidad. He states ‘I haven’t participated in TKR in any capacity.’ (file pic) (1/3)

View image on Twitter
25 people are talking about this
इससे पहले एक वरिष्ठ बोर्ड अधिकारी ने कहा था कि कार्तिक को यह कदम उठाने से पहले अनुमति लेने की आवश्यकता थी, क्योंकि वह अभी भी एक केंद्रीय अनुबंधित भारतीय खिलाड़ी हैं. अब नोटिस पर उन्हें सात दिनों के भीतर जवाब देना होगा. कुछ प्रोटोकॉल ऐसे होते हैं जिनका भारतीय टीम के खिलाड़ी को पालन करना होता है. कार्तिक को केंद्रीय अनुबंधित किया गया है और उन्हें बीसीसीआई को सूचित किए बिना और अनुमति लिए बिना सीपीएल के ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना था.

कैरेबियन प्रीमियर लीग  फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों के मालिक बॉलीवुड क्टर शाहरुख खान हैं. बीसीसीआई की तरफ से नियम साफ और सख्त है कि भारतीय खिलाड़ियों का विदेशी टी20 लीग से उनका कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए. उल्लेखनीय है कि अभी तक केवल युवराज सिंह को ही विदेशी लीग यानि कनाडा टी20 लीग में खेलने की अनुमति मिली है. उन्होंने औपचारिक तौर से बीसीसीआई कनाडा लीग में खेलने की अनुमति मांगी थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch