Saturday , November 23 2024

36 घंटे में दूसरी बार ट्रंप से आज फिर मिलेंगे मोदी, आतंकवाद पर देंगे कड़ा संदेश

36 घंटे में ट्रंप-मोदी की दूसरी मुलाकात

आतंकवाद समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से न्यूयॉर्क में मुलाकात होगी. इससे पहले दोनों नेताओं की ह्यूस्टन में हाउडी मोदी इवेंट के दौरान मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के 36 घंटे बाद दूसरी बार मोदी और ट्रंप मिलेंगे और द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसके बाद भारत संयुक्त राष्ट्र को गांधी सोलर पार्क का तोहफा देगा. भारत ने अपने खर्चे पर यूएन मुख्यालय में सोलर प्लेट्स लगवाया है. इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान उन्हें बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन देगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch