Saturday , November 23 2024

INDvsSA: डीन एल्गर ने खड़ी कीं भारत के लिए मुश्किलें, शतक जमाया और…

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दो दिन छाई रही. उसने 502/7 बनाकर पारी घोषित की. फिर अफ्रीकी टीम के तीन विकेट जल्दी-जल्दी झटक लिए. लेकिन मैच के तीसरे दिन अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर (Dean Elgar) विकेट पर अड़ गए. उन्होंने ना सिर्फ कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ शतकीय साझेदारी की, बल्कि खुद भी शतक जमा दिया. उनकी बल्लेबाजी के कारण ही दक्षिण अफ्रीका ने 200 का स्कोर आसानी से पार कर लिया है.

दक्षिण अफ्रीका ने मैच के तीसरे दिन तीन विकेट पर 39 रन से आगे खेलना शुरू किया. उसकी ओर से डीन एल्गर ने 27 और तेम्बा बावूमा ने दो रन स आगे पारी बढ़ाई. बावूमा तो जल्दी ही आउट हो गए. वे जब 18 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उन्हें इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. उनकी जगह कप्तान फाफ डू प्लेसिस बैटिंग करने आए.

डीन एल्गर को जैसे अपने फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) का ही इंतजार था. इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजों पर पलटवार करते हुए तेजी से रन बनाए और शतकीय साझेदारी कर डाली. यह जोड़ी डू प्लेसिस के आउट होने से टूटी. डू प्लेसिस ने आउट होने से पहले डीन के साथ 115 रन की साझेदारी की.

कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) 55 रन बनाकर आउट हुए. वे भले ही अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए. लेकिन डीन एल्गर डटे रहे. उन्होंने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 175 गेंद पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से शतक बनाया. डीन अपना 57वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. यह उनका 12वां टेस्ट शतक है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch