Saturday , April 12 2025

शूटिंग के दौरान घायल हुए फरहान अख्तर, कलाई के पास हुआ हेयरलाइन फ्रैक्चर

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपनी आगामी फिल्म ‘तूफान (Toofan)’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिससे उन्हें हाथों में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं. फरहान ने शनिवार को अपनी एक्स-रे रिपोर्ट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर इसकी जानकारी दी. ‘तूफान’ में वह एक बॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं.

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “ये मेरी पहली बॉक्सिंग इंजरी है, मेरे हेमेट (कलाई के पास का हिस्सा) में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है.” फरहान छह साल बाद मेहरा के साथ काम कर रहे हैं. पिछली बार दोनों ने दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में साथ काम किया था.

बॉक्स ऑफिस पर 'The Sky Is Pink' की खराब शुरुआत, बटोरे सिर्फ इतने करोड़

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch