Monday , November 25 2024

ऐसी पोजीशन पर होना, जहां पर रहकर मैं फर्क पैदा कर सकता हूं, वहां पर होना संतुष्टि की बात है : सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष चुनाव से एक हफ्ते पहले ही लगभग तय हो गया है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस पद के लिए सोमवार को मुंबई में नामांकन फॉर्म भरा. वे इस पद के लिए नामांकन फॉर्म भरने वाले अकेले उम्मीदवार हैं. इसलिए उनका बोर्ड अध्यक्ष बनना तय है. गांगुली अभी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के अध्यक्ष हैं. बोर्ड के चुनाव 23 अक्टूबर को प्रस्तावित हैं.

सौरव गांगुली ने नामांकन फॉर्म भरने के बाद कहा, ‘ऐसी पोजीशन पर होना, जहां पर रहकर मैं फर्क पैदा कर सकता हूं, वहां पर होना संतुष्टि की बात है. उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में हम वह सब कर सकेंगे, जिससे भारतीय क्रिकेट को सामान्य स्थिति में लाया जा सके.’

सौरव गांगुली पिछले महीने ही सीएबी (CAB) के दोबारा अध्यक्ष चुने गए हैं. अगर वे बीसीसीआई अध्यक्ष चुने जाते हैं तो करीब 10 महीने ही इस पद पर रह पाएंगे. गांगुली ने 2015 में पहली बार बंगाल क्रिकेट के अध्यक्ष का पद संभाला था. उनका सीएबी में 2020 में छह साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. इसके बाद उन्हें ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ के चलते पद छोड़ना होगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चुनाव 23 अक्टूबर को होने हैं, जिसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर को थी. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई से जुड़े प्रमुख लोगों की मुंबई में बैठक हुई. इसमें यह तय हुआ कि सभी पदों के लिए एक-एक व्यक्ति ही नामांकन फॉर्म भरे, ताकि चुनाव की जरूरत ना पड़े.

इसी सहमति के आधार पर यह तय किया गया कि गुजरात क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव जय शाह बोर्ड के नए सचिव होंगे. जय, गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र हैं. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल का कोषाध्यक्ष बनना भी तय है. अरुण धूमल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch