Saturday , November 23 2024

धोनी को दिया गया संन्यास का इशारा? MSK प्रसाद ने कहा- अब हम आगे बढ़ चुके हैं

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी गई है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक बार फिर इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. इससे उनके करियर को लेकर फिर कयासबाजी शुरू हो गई है. चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके. प्रसाद (MSK Prasad) ने भी अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं. उन्होंने कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर चयन समिति की राय स्पष्ट है, वह आगे बढ़ चुकी है. दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि वे एमएस धोनी से उनके भविष्य को लेकर बात करेंगे.

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने गुरुवार को भारत-बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की बीच होने वाली टी20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया. टीम चयन के बाद प्रसाद ने कहा, ‘हम आगे बढ़ चुके हैं. हम अपने विचारों में साफ हैं. विश्व कप के बाद से हम साफ हैं. हमने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का समर्थन करना शुरू किया और उन्हें अच्छा करते हुए देखा.’

पूर्व विकेटकीपर एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘संभव है कि कुछ लोगों को लगे कि पंत ने अच्छा नहीं किया हो. लेकिन हम साफ कर चुके हैं कि हम सिर्फ उन (पंत) पर ध्यान देंगे. विश्व कप के बाद हम युवाओं के विकल्प देख रहे हैं. इसलिए आप हमारी सोच को समझ सकते हैं. हमने निश्चित ही धोनी से बात की है. उन्होंने ने भी युवाओं का समर्थन करने की हमारी बात को समर्थन किया है.’

इससे पहले सौरव गांगुली ने बुधवार को बोर्ड अध्यक्ष पद का पद संभालने के बाद कहा था कि वे धोनी के साथ हैं. गांगुली ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. भारत को धोनी पर गर्व है. जब तक मैं हूं तब तक हर किसी का सम्मान किया जाएगा. धोनी की उपलब्धियों ने भारत को गर्व करने का मौका दिया है.’

बांग्लादेश के लिए टी20 टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) का भी चुना गया है. सैमसन के चयन पर प्रसाद ने कहा, ‘संजू सैमसन को एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है. पंत विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे. पहले संजू के तीन-चार नंबर पर प्रदर्शन में निरंतरता की कमी थी. अब वे सुधार कर चुके हैं. उनकी इंडिया-ए की सीरीज शानदार रही थी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने अच्छा किया था. हम उन्हें शुद्ध शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के तौर पर देखते हैं.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch