Friday , April 11 2025

दिल्ली: तुर्कमान गेट पर CAA के खिलाफ उतरे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली। दिल्ली के तुर्कमान गेट पर गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस को तब कार्रवाई करनी पड़ी जब तुर्कमान गेट के पास जमे लोगों के कारण ट्रैफिक जाम होने लगा. इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं दिल्ली पुलिस को उकसाती नजर आईं.

इससे पहले बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कालेजों में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. रामजस कालेज में छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर अपना विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शन के आयोजकों ने शिकायती लहजे में कहा कि दिल्ली पुलिसकर्मी कैंपस में मौजूद रहे जबकि कालेज प्रशासन ने छात्रों को विरोध प्रदर्शन करने से रोका.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch