Saturday , November 23 2024

कुमार विश्वास का केजरीवाल पर करारा हमला, लिखी ऐसी बात, हो रहा जबरदस्त वायरल

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सेना दिवस पर ट्वीट कर देश के जवानों और अधिकारियों को सलाम किया है, इस पर राष्ट्रवादी कवि और आप में हाशिये पर चल रहे कुमार विश्वास ने तंज कसा है, उन्होने लिखा है, चुनाव भी क्या जालिम चीज है, भारत की सेना को कठघरे में खड़े करने वाले भी सेना को बधाई दे रहे हैं।

केजरीवाल का ट्वीट
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, भारतीय सेना के हर जवान और अधिकारी के साहस, दृढ संकल्प को मेरा सलाम, देश आपकी सेवा के लिये सदा आपका आभारी है, केजरीवाल के इसी ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने तंज कसा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कुमार का तंज
आम आदमी पार्टी में किनारे चल रहे कुमार विश्वास ने लिखा, चुनाव भी क्या जालिम चीज है, सेना के पराक्रण पर सवाल उठाकर पूरी दुनिया में भारत और भारत की सेना को कठघरे में खड़े करने वाले भी सेना को बधाई दे रहे हैं। कुमार विश्वास का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चुनावी राजनीति से दूर
आपको बता दें कि कभी आम आदमी पार्टी के मुख्य चेहरों में शामिल रहे कुमार विश्वास इन दिनों हाशिये पर हैं, कहा जाता है कि केजरीवाल से मतभेद के बाद पार्टी में उन्हें साइडलाइन कर दिया गया, राज्यसभा ना भेजे जाने के बाद से कुमार विश्वास भी केजरीवाल के खिलाफ हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

सेना दिवस
देश में हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना के शौर्य और वीरता की याद में आर्मी डे मनाया जाता है, इस दिन देश की सीमा को सुरक्षित रखने के लिये अपनी जान को जोखिम में डाल देने वाले वीर जवानों को याद किया जाता है, आपको बता दें कि भारतीय सेना विश्व की तीसरी सबसे ताकतवर सेना मानी जाती है, इनकी तुलना अमेरिका, रुस जैसे ताकतवर देशों से की जाती है।

Dr Kumar Vishvas

@DrKumarVishwas

चुनाव भी क्या ज़ालिम चीज़ है, सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर पूरी दुनिया में भारत और भारत की सेना को कठघरे में खड़े करने वाले सेना को बधाई दे रहे हैं ??? https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1217319659411652609 

Arvind Kejriwal

@ArvindKejriwal

My salute to the courage and determination of every jawan and officer of the Indian Army. The country is eternally grateful to you for your service. #ArmyDay

21.9K people are talking about this
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch