Saturday , November 23 2024

नागरिकता कानून पर हमने कुछ गलत नहीं किया, सफाई देने की जरूरत नहीं: PM मोदी

नई दिल्ली। नागरिकता कानून पर प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी दलों से कहा कि वे नागरिकता कानून पर अपना पक्ष मजबूती से रखें और कानून पर सफाई देने की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने बजट सत्र में विपक्ष की रणनीति निपटने के लिए बुलाई गई एनडीए घटक दलों की बैठक में ये बातें कहीं. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब दीजिए.

पीएम मोदी ने कहा, “नागरिकता कानून पर संसद में रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं. सीएए से कदम पीछे नहीं हटाएंगे. कानून पर कुछ लोगों ने भ्रम फैलाया है. देश के मुस्लिमों भी बराबर के अधिकार और कर्तव्य हैं.”

बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, “एनडीए परिवार के साथ बैठक शानदार रही. हमारा गठबंधन भारत की विविधता और गतिशीलता का प्रतिनिधित्व करता है. एनडीएन ने जनहित और सुशासन से संबंधित विकास कार्यक्रमों के लिए अभूतपूर्व काम किया है जो लाखों लोगों को सशक्त बना रहे हैं.”

 

 

गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन जारी है. विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में सरकार को घेरना चाहता है. विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार नागरिकता कानून के मुद्दे पर अड़ियल रुख अपनाए हुए है और प्रदर्शनकारियों से वार्ता नहीं कर रही है. पीएम मोदी के बयान से स्पष्ट है कि सरकार भी इस मुद्दे पर विपक्ष से दो-दो हाथ करने को तैयार है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch