Sunday , November 24 2024

IND vs NZ: ऑकलैंड में फिर चमके रवींद्र जडेजा, धोनी कपिल को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 73 गेंदों पर 55 रन बनाए. वह हालांकि टीम को जीत तो नहीं दिला पाए लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से आगे जरूर निकल गए.

जडेजा ने नंबर-7 पर आकर सातवीं बार अर्धशतक जमाया है. इसी के साथ वह नंबर-7 पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जडेजा 49वें ओवर में आउट हो गए और उनके आउट होते ही टीम इंडिया मैच हार गई.

इस मामले में उन्होंने धोनी और कपिल को पीछे किया है. इन दोनों के नाम नंबर-7 पर छह-छह अर्धशतक हैं. धोनी ने अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. ऐसे में वह जडेजा को पीछ कर सकते हैं. जडेजा का यह कुल 12वां अर्धशतक है.

जडेजा के लिए ऑकलैंड में लगातार दूसरा शानदार वनडे प्रदर्शन है. इससे पहले साल 2014 में जडेजा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और केवल 45 गेंदों में 66 रन ठोक कर मैच टाई करा दिया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch