Friday , November 22 2024

कोरोना पर PM मोदी का प्रहार, पूरी दुनिया में हो रही वाहवाही, चीन बोला- भारत ये लड़ाई जल्द जीत लेगा

बीजिंग। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के साथ फोन पर बात की. वांग यी ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी जनता के कोविड-19 के साथ मुकाबले के नाजुक वक्त में राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र लिखकर संवेदना व्यक्त की. भारतीय पक्ष ने चीनी जनता को मदद भी दी. हम इसके आभारी हैं. वांग यी ने कहा कि इस समय महामारी विश्व के कई क्षेत्रों में फैल रही है. भारत में पुष्ट मामले भी बढ़ गए हैं. चीनी पक्ष भारत के महामारी विरोधी कदमों और इसमें मिले स्पष्ट परिणामों की प्रशंसा करता है. विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता जरूर इस महामारी को यथाशीघ्र ही पराजित करेगी. मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश होने के नाते चीन भारत के साथ महामारी के मुकाबले के अनुभवों को साझा करने और भारत को हर संभव मदद देने को तैयार है.

वांग यी ने कहा कि विश्व में एक अरब से अधिक आबादी वाले दो बड़े देश होने के नाते चीन और भारत को महामारी के निपटारे में पारस्परिक समर्थन देकर एक साथ कठिनाई को दूर करना चाहिए. चीन और भारत को जी 20 तथा ब्रिक्स देशों समेत मंचों पर सहयोग मजबूत बनाकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की एकता और समन्वय बढ़ाकर वैश्विक और क्षेत्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा करनी चाहिए.

जयशंकर ने कहा कि भारत ने महामारी के फैलाव को रोकने और आर्थिक विकास पर उस का प्रभाव कम करने के लिए संपूर्ण और सख्त कदम उठाये. भारत चीन की संवेदना और चिकित्सक राहत सामग्री का आभारी है, महामारी की रोकथाम में चीन की उल्लेखनीय उपलब्धियों की प्रशंसा करता है और चीन के अनुभवों से सीखना चाहता है. भारत वायरस को लेबलिंग करने का विरोध करता है. भारत का विचार है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को महामारी के मुकाबले के इस नाजुक दौर में एकतापूर्ण, सुदृढ़ ,शक्तिशाली सकारात्मक संकेत देना चाहिए.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch