Saturday , November 23 2024

Coronavirus: आपत्तिजनक पोस्ट पर 360 FIR, डीजीपी ने कहा- माहौल बिगाड़ने वालों को छोड़ा न जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच लागू लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया के जरिये माहौल बिगाड़ने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सोशल मीडिया सेल को लगातार निगरानी किए जाने व आरोपितों पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

16 मार्च से 10 अप्रैल के बीच पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के विरुद्ध 360 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें 91 मुकदमे भ्रामक सूचना व अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 198 एफआइआर सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का प्रयास करने वाली पोस्ट व 71 मुकदमे अभद्र टिप्पणियों के मामले में दर्ज की गई है।

लॉकडाउन में कालाबाजारी करने वाले 163 गिरफ्तार

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार लॉकडाउन अवधि में पुलिस ने अब तक धारा 188 के तहत 14,342 एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि 35,569 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सघन चेकिंग के दौरान 20,898 वाहन सीज किये गए हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों के खिलाफ 368 एफआइआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने इन मामलों में 464 आरोपितों में से 163 को गिरफ्तार किया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 155 मामलों की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch