Saturday , November 23 2024

‘तेरे बाप के बाप के बाप को भी बात करनी पड़ेगी’: सपा MLA अबू आजमी ने महिला अफसर को धमकाया

मुंबई। मुंबई के नागपाड़ा में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और विधायक अबू आसिम आजमी पुलिस अधिकारी शालिनी शर्मा को अपशब्द कहते नजर आए हैं। भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने में हो रही कथित समस्याओं को लेकर अबू आजमी नागपाड़ा में समर्थकों के साथ हँगामा कर रहे थे। आजमी का कहना था कि कोरोना वायरस के कारण फँसे मजदूरों को श्रमिक ट्रेन के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया जाता है और फिर वहाँ उन्हें  4 से 5 घंटे धूप में खड़ा रखकर वापस भेज दिया जाता है।

उसी समय उन्होंने वहाँ पर मौजूद शालिनी शर्मा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर दी। अबू आजमी इस वीडियो में कहते हुए सुने जा सकते हैं, “ये औरत कहती है कि आप पुलिस पे इल्जाम लगाते हो, मै बात नहीं करूँगी। तेरे बाप के बाप के बाप को बात करनी पड़ेगी।”

किरीट सोमैया ने यह ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि अबू आजमी ने यह बात मुंबई सेंट्रल स्टेशन के पास 26 मई की रात नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की शालिनी शर्मा महिला पुलिस ऑफिसर के लिए कहे। ठाकरे सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

इस पर विवाद के बाद सपा नेता अबू आजमी ने उल्टा महिला पुलिस अधिकारी पर ही आरोप लगाया है कि प्रवासी मजदूरों को उनको गाँव भेजने में हो रही दिक्कत के चलते उन्होंने नागपाड़ा की पुलिस अधिकारी शालिनी शर्मा से मुलाकात की लेकिन उनके (विधायक) साथ बदसलूकी की।

सपा नेता अबू आजमी का कहना है कि महाराष्ट्र में मजदूरों को श्रमिक ट्रेन के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया जाता है और फिर वहाँ उन्हें 4-5 घंटे धूप में खड़ा रखकर वापस भेज दिया जाता है। सपा नेता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस से प्रवासी मजदूरों की बदइंतजामी पर सवाल पूछा तो पुलिस अधिकारी ने उनसे बदसलूकी की।

इस से नाराज विधायक अबू आसिम आजमी अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए और और महिला पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने की माँग करने लगे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch