Saturday , November 23 2024

XXX2 वेब सीरीज विवाद: एकता कपूर बोलीं- ‘गलती हुई, लेकिन साइबर बुलिंग के खिलाफ उठाऊंगी आवाज’

ऑल्ट बालाजी की XXX 2 वेब सीरीज के बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रोड्यूसर एकता कपूर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. ‘द बिग डिबेट विद शोभा डे’ के साथ एक वेबिनार में वास्तविक संबंधों के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए एकता कपूर के साथ गुल पनाग, नंदिता दास, मालिनी अग्रवाल और गुरदीप पुंज भी शामिल हुईं.

Xxx 2 विवाद पर एकता ने तोड़ी चुप्पी

यहां एकता कपूर ने इस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर कहा, “इस सीरीज में सेक्सुअल कंटेंट है. मेरी टीम से गलती हुई है. मुझसे भी गलती हुई कि मैंने खुद वो एपिसोड नहीं देखा. जहां एक आर्मी अफसर की पत्नी है, जो कि एक फिक्शनल किरदार है, उसका अफेयर है किसी और के साथ. जब उसका पति बाहर जाता है तो अपने बॉयफ्रेंड को बुलाती है और जो भी होता है. अगर वो एपिसोड मैंने देखा होता तो डेफिनेटली मैं उस सीन को काट देती. हमें पता चला इस सीन को लेकर बवाल हुआ है और हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वो कंटेंट हमने हटा दिया है और मैं आर्मी ऑफिसर्स की पत्नियों से माफी भी मांगती, लेकिन इस कॉन्ट्रोवर्सी के साथ मैं ज़्यादा इरिटेट हुई हूं साइबर बुलिंग से’.

‘वो जो महाशय हैं जो सोचते हैं कि वो बहुत बड़े देशभक्त हैं, वो बाहर आए और उन्होंने मेरी मां को गालियां दीं, मुझे भी गालियां दीं. अब तो उसने सोशल मीडिया पर मुझे रेप की धमकी भी दे दी है. अब यहां पर आर्मी की बात नहीं हो रही और ना ही सेक्सुअल कंटेंट की. अब यहां मेरी बात हो रही है. एक लड़की की, उसके बेटे की और उसकी मां के रेप की बात हो रही है, क्यों..? क्योंकि हमने सेक्सुअल कंटेंट बनाया है. उनके कहने का मतलब है सेक्स गलत है और रेप सही है..?’

‘मैं ये सब इसलिए बोल रही हूं क्योंकि इस गलती की मैं सबसे माफी आराम से मांग सकती हूं, कोई बड़ी चीज नहीं थी माफी मांगना, क्योंकि आर्मी को मैं भी बहुत रेस्पेक्ट करती हूं. वो फिक्शनल शो है और हमारी गलती है कि हमने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब पता चला तो उस गलती को सुधारा भी हमने. अब मैं सोच रही हूं कि मैं अपने लिए खड़ी हो जाऊं और इस साइबर बुलिंग की तह तक जाऊं, क्योंकि अगर आज मैंने अपने लिए आवाज़ नहीं उठाई तो कल को वो किसी भी लड़की को बोल सकता है.’

मालूम हो कि मशहूर निर्माता एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स 2 को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाई ने भी एकता कपूर के खिलाफ इस वेब सीरीज के सीन को लेकर मोर्चा खोला है. उसके बाद बिहार के मुजफ्फपुर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह और मध्य प्रदेश के इंदौर में वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के अपमान के आरोप में एकता कपूर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

अब एक सेवारत सेना अधिकारी की पत्नी और जम्मू की एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत कौर ने भी वेब सीरीज में सेना की पत्नियों के चित्रण पर कड़ी आपत्ति जताई है.

निर्माता / निर्देशक एकता कपूर पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ”सेना के जवानों की पत्नियों को इस सीरीज में बहुत ही गलत दिखाया गया है जैसे कि उनका कोई नैतिक मूल्य नहीं है. इस वेब सीरीज ने न केवल सेना के जवानों की पत्नियों का अपमान किया है, बल्कि सेना की पूरी संस्था का अपमान किया गया है. सेना के जवान और उनके परिवार के सदस्य देश के लिए इतनी कुर्बानियां देते हैं. सेना के जवानों को महीनों तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है और बहुत खतरनाक जगहों पर तैनात रहते हैं. सेना के जवान और अधिकारी देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं. लेकिन एकता कपूर ने उनका सम्मान नहीं किया.” एकता कपूर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए, कार्यकर्ता ने सरकार से पद्म श्री पुरस्कार वापस लेने के लिए भी कहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch