Saturday , November 23 2024

24 घंटे में कोरोना के 40 हजार नए मामले, सात लाख मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में पहली बार कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 11 लाख को पार कर गया है। हालांकि इस दौरान वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 22,663 लोग ठीक हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 40,425 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 681 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है। इसमें से 7 लाख 87 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और सक्रिय मरीज की संख्या 3 लाख 90 हजार 459 रह गई है। अब तक 27 हजार से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch