Saturday , November 23 2024

धोती-कुर्ता पहने अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, दिखा ये अंदाज

धोती-कुर्ता पहने अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, दिखा ये अंदाज

पीएम मोदी अयोध्या में राम भूमि पूजन के लिए रवाना हो चुके हैं. आज के इस ऐतिहासिक दिन के लिए पीएम ने पारंपरिक धोती कुर्ता चुना है. पीएम मोदी ने गोल्डन येलो रंग का कुर्ता पहना है. धार्मिक कार्यों में पीला रंग बेहद शुभ माना जाता है

धोती-कुर्ता पहने अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, दिखा ये अंदाज

रामलला की पूजा के लिए पीएम मोदी ने खास पारंपरिक पीतांबरी धोती और सुनहरा कुर्ता चुना है. हिंदू धर्म में किसी भी पूजा पाठ के लिए इसे बहुत पवित्र माना जाता है.

धोती-कुर्ता पहने अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, दिखा ये अंदाज

पीएम मोदी आज अयोध्या में राम भूमि का पूजन करेंगे. मोदी इससे पहले भी देश-विदेश के कई धार्मिक स्थल पर जा चुके हैं. पीएम मोदी जब भी मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं, अक्सर पारंपरिक परिधान को ही प्राथमिकता देते हैं. इसके साथ ही, उनके कपड़ों में स्थानीय संस्कृति की छाप भी देखने को मिलती है.

धोती-कुर्ता पहने अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, दिखा ये अंदाज

पद्मनाभस्वामी मंदिर
दक्षिण भारत के मंदिर में दर्शन करते वक्त पीएम मोदी धोती पहने नजर आए हैं. पीएम मोदी 15 जनवरी, 2019 को केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर गए थे. इस दौरान उन्होंने वहां का पारंपरिक अंगवस्त्र भी पहना था.

धोती-कुर्ता पहने अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, दिखा ये अंदाज

पटना साहिब, बिहार
पीएम मोदी 2017 में 10वें सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह के 350वें  प्रकाश पर्व के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पटना साहिब गए थे. इस दौरान उन्होने कुर्ते पजामा के साथ सर पर भगवा रंग की पगड़ी भी पहन रखी थी.

धोती-कुर्ता पहने अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, दिखा ये अंदाज

कुंभ मेला
2019 में कुंभ मेले के समापन पर पीएम मोदी ने भगवा रंग का कुर्ता और चूड़ीदार पजामा पहना हुआ था. इस दौरान पीएम ने गंगा स्नान भी किया था.

धोती-कुर्ता पहने अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, दिखा ये अंदाज

केदारनाथ

पीएम मोदी 2019 में बाबा केदारनाथ धाम आए थे. इस दौरान पीएम मोदी की खास ड्रेस लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई थी. पीएम मोदी ने ग्रे कलर का पारंपरिक जोबा पहना हुआ था और कमर में उन्‍होंने केसरि‍या रंग का पट्टा बांधा हुआ था. साथ ही सिर पर हिमाचली टोपी पहनी थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch