Saturday , November 23 2024

एसीएमओ डॉ. आरवी सिंह के बाद लखनऊ CMO डॉ. आरपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। लखनऊ सीएमओ डॉ. आरपी सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पहले एसीएमओ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।सीएमओ डॉ. आरपी सिंह ने एसीएमओ डॉ. अजय राजा के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद सोमवार को अपने कार्यालय में ही जांच कराई थी। सीएमओ समेत अन्य स्टॉफ और अधिकारियों की भी जांच हुई थी।

एसीएमओ डॉ. आरवी सिंह भी कोरोना संक्रमित

  • सीएमओ के कोरोना संक्रमित निकलने पर कार्यालय को बंद करने और सैनिटाइज कराने का काम किया जा रहा है।
  • सीएमओ डॉ. सिंह होम आइसोलेशन में हैं।
  • ऐसे ही एसीएमओ डॉ. आरवी सिंह भी कोरोना संक्रमित निकले हैं।
  • वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टरों व मेडिकल स्टॉफ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।
  • सोमवार को तीन लैब टेक्नीशियनों में कोरोना के लक्षण के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
  • इनको खांसी व सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद इन सभी का नमूना लिया गया।

संपर्क में आए अन्य स्टाफ भी दहशत

  • इससे उनके संपर्क में आए अन्य स्टाफ भी दहशत में हैं।
  • इससे पहले सिविल अस्पताल में करीब 10 डॉक्टरों समेत कुल 65 मेडिकल स्टॉफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है।
  • ओपीडी में होने वाली मरीजों की अनियंत्रित भीड़ से अस्पताल में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch