Friday , November 22 2024

महिला अपराध के दोषियों को सजा दिलाने में यूपी अन्य राज्यों से आगे, NCRB की रिपोर्ट के आधार पर दावा

लखनऊ। हाथरस कांड को लेकर जब उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सियासत गरमाई है, तब राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) की वर्ष 2019 की रिपोर्ट यूपी पुलिस को राहत देने वाली है। खासकर महिला अपराध के मामलों में आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई में यूपी अन्य राज्यों की तुलना में शीर्ष पर है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एनसीआरबी की रिपोर्ट के हवाले से महिला अपराध के मामलों में कार्रवाई को लेकर वर्ष 2018 में भी यूपी के अव्वल रहने का दावा किया है। उनका कहना है कि अन्य संगीन अपराधों में भी कमी दर्ज की गई है।

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार कहते हैं कि एनसीआरबी द्वारा प्रकाशित क्राइम इन इंडिया 2019 में देश के 29 राज्यों व सात केंद्र शासित प्रदेशों मेें दर्ज अपराधों का विश्लेषण किया गया है। वर्ष 2019 में देश में आइपीसी की धाराओं के तहत 32.25 लाख से अधिक मुकदमे पंजीकृत हुए थे, जिनमें यूपी में 3.53 लाख अपराध हुए। यह देश में पंजीकृत ऐसे मुकदमों का 10.9 फीसद है। महिला संबंधी अपराधों में यूपी पुलिस ने 15,579 आरोपितों को सजा दिलाने में कामयाबी हासिल की है, जो देश में सबसे ज्यादा है। यूपी का आरोपितों का सजा दिलाने का प्रतिशत सबसे अधिक 55.2 फीसद है।

महिला अपराध की घटनाएं राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, केरल, हरियाणा, झारखंड समेत अन्य राज्यों में यूपी से कहीं अधिक हैं। यूपी में दुष्कर्म के करीब 3065 केस दर्ज हुए। इस मामले में उसका देश में 26वां स्थान है, जबकि राजस्थान में दुष्कर्म के सबसे अधिक 5997 केस दर्ज हुए। एडीजी का कहना है कि पिछले वर्ष प्रदेश में हत्या की 3806, डकैती की 124, हत्या के प्रयास की 4596 व लूट की 2241 घटनाएं हुईं। इन सभी में अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में गिरावट दर्ज की गई है। खासकर हिंसात्मक अपराधों में यूपी का क्राइम रेट 24.6 फीसद है और उसका देश में 15वां स्थान है।

  • कहां किस पायदान पर यूपी 
  • डकैती में 28वां स्थान
  • लूट में 23वां स्थान
  • हत्या में 28वां स्थान
  • हत्या के प्रयास में 28वां स्थान
  • दुष्कर्म में 26वां स्थान
  • पॉक्सो एक्ट के अपराधों में 23वां स्थान

कहां आई कितनी कमी : एडीजी का कहना है कि एनसीआरबी के आंकड़ों के विश्लेषण से साफ है कि वर्ष 2018 की तुलना में बीते वर्ष हत्या के मामलों में 5.28 फीसद, डकैती में 13.89 फीसद, लूट में 30.36 फीसद व दुष्कर्म की घटनाओं में 22.33 फीसद की कमी दर्ज की गई है, जबकि एक जनवरी से 15 सितंबर की अवधि के मध्य सूबे के तीन वर्षों के अपराध के आंकड़ों की तुलना की जाए तो इस वर्ष डकैती में 33.7 फीसद, लूट में 41.61 फीसद, हत्या में सात फीसद और दुष्कर्म की घटनाओं में 27.6 फीसद की कमी दर्ज की गई है। वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न संबंधी कुल मामलों में करीब 12 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch