Saturday , November 23 2024

हाथरस: राहुल गाँधी के करीबी श्योराज जीवन से पूछताछ, जातीय हिंसा की साजिश रचने को लेकर दर्ज है FIR

नई दिल्ली। राहुल गाँधी के करीबी व कॉन्ग्रेस नेता श्योराज जीवन वाल्मीकि से हाथरस पुलिस ने पूछताछ की है। उनके ख़िलाफ़ बुधवार (अक्टूबर 7, 2020) को जातीय हिंसा भड़काने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था।

एएनआई यूपी के अनुसार, आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद ने बताया कि उन्हें (कॉन्ग्रेस नेता श्योराज जीवन) पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन पर हाथरस में कथित तौर पर जातिगत हिंसा के लिए उकसाने का मामला दर्ज है। वहीं समाचार एजेंसी से बातचीत में श्योराज जीवन ने कहा कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को रिपब्लिक टीवी के एक स्टिंग ऑपरेशन में कॉन्ग्रेस नेता के द्वारा रची जा रही पूरी साजिश का खुलासा हुआ था। उन्होंने इस वीडियो में कबूला था कि जातीय हिंसा की पूरी तैयारी हो चुकी है।

इसके अलावा वह कहते सुने गए थे कि पीएल पुनिया और सपा नेता अखिलेश यादव भी आंदोलन में शामिल हो सकते हैं। वहीं उनके नेता, राहुल गाँधी तभी सामने आएँगे, जब गोलियाँ चलने लगेंगी।

पूरी वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता श्योराज जीवन वाल्मीकि को कहते सुना जा सकता है:

“दंगा तो कोई भी रोक नहीं पाएगा, जो स्थिति बनती जा रही है। वाल्मीकि समाज ही मार्शल कौम है। हमलोगों को आप गाँव में मार सकते हैं। बहुत काट दिए जाएँगे, बहुत मार दिए जाएँगे। शहर में हमलोग अच्छी-खासी तादाद में हैं। तैयारी पूरी है। इसके लिए हम पूरे तरीके से लगे हुए हैं।”

‘रिपब्लिक’ के अनुसार, श्योराज जीवन ने ये भी खुलासा किया कि हाथरस में जाति के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है और पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। चैनल का कहना है कि ये वीडियो इस बात का पक्का सबूत है और ये इस केस का सबसे बड़ा कबूलनामा है। वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता कहते हैं, “ये केस नहीं दबेगा। मैं इस मामले में 4 दिन बाद पड़ा था। परिवार हताश हो गया था।“

इसी स्टिंग ऑपरेशान के ऑन एयर हो जाने के बाद हाथरस पुलिस ने श्योराज के ख़िलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें बुलाकर उनसे पूछताछ की।

बता दें कि इन दिनों हाथरस घटना में विपक्षी पार्टियों की सक्रियता देख कर स्पष्ट मालूम चल रहा है कि विपक्षी नेता इस घटना को तूल देकर इसका राजनैतिक फायदा लेना चाहते हैं। पिछले दिनों राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी की वीडियो से लेकर पीएफआई से जुड़े कई लिंक का इसमें खुलासा हुआ था।

उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर 2020 को 19 वर्षीय हाथरस पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ा था। मृतका के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के आरोप लगाए गए थे लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई। सीएम योगी ने जाँच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में योगी सरकार ने सीबीआई जाँच का भी समर्थन किया। इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये 14 सितंबर यानी घटना के दिन की ही है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch