Friday , November 15 2024

भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार के मूड में सीएम योगी, SDM को डिमोट कर बनाया तहसीलदार!

लखनऊ। यूपी में करप्शन के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए सीएम योगी ने मेरठ की सरधना तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी कुमार भूपेन्द्र सिंह के डिमोशन का फरमान सुना दिया है, योगी ने भूपेन्द्र सिंह को एसडीएम के पद से तहसीलदार के पद पर डिमोट करने का आदेश दिया है, भूपेन्द्र वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिले में तैनात हैं।

करप्शन का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ के ग्राम शिवाया जमाउल्लापुर परगना दौराला तहसील सरधना के राजस्व अभिलेखों में पशुचर के रुप में दर्ज 1.5830 हेक्टेयर भूमि साल 2013 में निजी बिल्डर को आवंटित किया गया था, rupeesजिसकी शिकायत के बाद मामले की जांच की गई।

फायदा पहुंचाने का आरोप
मामले के जांच में पता चला कि साल 2016 में एसडीएम के रुप में तैनात भूपेन्द्र सिंह ने सरकार के हितों की उपेक्षा करते हुए निजी हितों की पूर्ति के लिये संबंधित पक्षों से मिलीभगत करके रेवेन्यू कोर्ट मैनुअल के खिलाफ अगस्त 2016 में अमलदरामद का आदेश पारित किया था।

कई और अधिकारी रडार पर

जांच के बाद यूपी शासन ने इसे कदाचार मानते हुए उन्हें पदानवत करने का आदेश दिया है, मामले में दोषी एक अन्य तत्कालीन एसडीएम, एक अपर आयुक्त, एक तहसीलदार (अब रिटायर) एक राजस्व निरीक्षक तथा एक लेखपाल के खिलाफ भी कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch