Saturday , November 23 2024

इंग्लैंड टीम के सेलेक्शन पर भड़के पीटरसन, कहा- ये टीम इंडिया के साथ गलत बर्ताव होगा

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारत दौरे पर होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड के टीम चयन की आलोचना की है. इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम अगर अपनी बेस्ट टीम के साथ नहीं खेलती है तो यह फैंस के साथ-साथ मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम का भी निरादर होगा.

इंग्लैंड ने भारत के साथ पहले दो टेस्ट के लिए जॉनी बेयरस्टो, मार्क वुड और सैम कुरैन को आराम दिया है जबकि बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्‍स को टीम में शामिल किया गया है. पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, ‘सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हो रही है कि क्या इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बेस्ट टीम चुनी है या नहीं. भारत में जीत दर्ज करना उतनी ही खुशी देता है, जितना ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना.’

पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंग्लैंड अगर अपनी बेस्ट टीम के साथ नहीं खेलता है तो यह इंग्लैंड के फैंस, टीम इंडिया और बीसीसीआई के लिए असम्मानजनक होगा. जॉनी बेयरेस्टो को खेलना ही होगा. ब्रॉड और एंडरसन को खेलना ही होगा.’

पीटरसन ने आगे कहा, ‘सर्वश्रेष्ठ इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत में, भारत के खिलाफ अधिक से अधिक खेल खेलना चाहेंगे. उन्हें चुनो. फिर वे IPL में जाते हैं और वे सब कुछ अर्जित करते हैं, जिसके वे हकदार हैं. हर खिलाड़ी के लिए पैसा ही सबकुछ है. ये एक व्यवसाय हैं.’

पहले दो टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), जैक क्राउली, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबली, मोईन अली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली स्टोन.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch