Saturday , April 12 2025

प्रदर्शनकारियों का महिला एसीपी पर हमला, ट्रैफिक कॉन्सटेबल ने भीड़ से बचाया

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को लाल किले के साथ ही मुकरबा चौक, आईटीओ और नागलोई चौक पर भी जमकर हंगामा किया। महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली सोनम महाजन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हमारे गुरु महिलाओं के रक्षक थे। ये कट्टरपंथी एक अकेली महिला पर हमला कर रहे हैं। इसलिए खालिस्तानी सिख नहीं है।

वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर परेड में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मुकरबा चौक पर महिला एसीपी बिस्मा काजी से मारपीट की। एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने भीड़ से एसीपी को बचाया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर पर भी आज सुबह बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के प्रयास में दो पुलिस अधिकारी – एडिशनल डीसीपी ईस्ट मंजीत और एक प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी को चोटें आई हैं।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch