Friday , November 22 2024

NSUI महासचिव अखलाक अहमद को ग्रामीणों ने जूते-चप्पल से पीटा, ठगी कर खाते से निकालता था पैसे

बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कॉन्ग्रेस की छात्र इकाई NSUI के महासचिव की जूते और चप्पलों से जमकर पिटाई की खबर सामने आई है। आरोप है एनएसयूआई महासचिव अखलाक अहमद ने गाँव की महिला को बेवकूफ बनाते हुए उसके खाते से 10 हजार रुपए निकल लिए थे। घटना के दौरान एनएसयूआई का एक और सदस्य गुड्डू भी उसके साथ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनएसयूआई महासचिव अपने एक कार्यकर्ता के साथ 22 जनवरी को गाँव की एक महिला के घर पहुँचा था। जहाँ उसने महिला से कहा कि वे बिना कमीशन लिए बैंक खाते से रुपए निकालते हैं। उसकी बातों पर विश्वास कर महिला अपना आधार कार्ड लेकर आई और बायोमैट्रिक मशीन में अँगूठा लगाकर दे दिया।


साभार: सुदर्शन न्यूज़

महिला के अँगूठा लगाने के बाद NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा कि सर्वर फेल हो गया है और पैसा नहीं निकला है, हालाँकि जब महिला बैंक पहुँची तो उसे उसे इस ठगी का पता चला कि उसके बैंक से 10,000 निकाले जा चुके हैं। जिसके बाद महिला ने रोते हुए इस घटना की खबर पूरे गाँव को बताई।

घटना के 6 दिन बाद 28 जनवरी को दोनों आरोपित फिर उसी गाँव पहुँचे। इस बार उन्होंने पीएम आवास का बहाना बनाया। गाँव पहुँच कर उन्होंने एक महिला से कहा कि वे यह चेक करने आए हैं कि उसका पीएम आवास एलॉट हुआ है या नहीं। इसके बाद उन्होंने महिला का अँगूठा लगवाया और उसके खाते से 500 रुपए गबन कर लिया। अन्य महिलाओं को भी उन्होंने अपने इसी जाल में फँसाया।

इसी दौरान उस महिला ने उन्हें पहचान लिया जिसके खाते से दस हजार रुपए निकाले गए थे। पीड़ित महिला ने गाँववालों को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद गाँव वालों ने उन्हें जमकर लात-मुक्के, जूते-चप्पलों से पीटा।

पिटाई के बाद ग्रामीणों ने उन्हें शंकरगढ़ थाने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। महिला में थाने ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पूछताछ के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ठगी की बात स्वीकार कर ली।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch