Tuesday , November 26 2024

कोरोना के बढ़ते मामलों पर PMO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, केरल में देश के 38% पॉजिटिव

कोरोना पर पीएमओ ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। देश में एक समय के लिए माना जा रहा था कि कोरोना नियंत्रित होता दिखाई दे रहा था. लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना मामले एकदम से बढ़ने लगे हैं. जिसे देखते हुए पीएमओ ने कोरोना को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.

हेल्थ मिनिस्ट्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वैसे तो देश में कोरोना के एक्टिव मामले 1 लाख, 50 हजार से नीचे बने हुए हैं लेकिन कुछ राज्यों जैसे केरल, महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है. इन प्रदेशों में प्रतिदिन कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं. अकेले केरल में ही देश के 38 प्रतिशत एक्टिव कोरोना मामले हैं जबकि महाराष्ट्र में 37 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं.”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में 21 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. पूरे देश में कोरोना के ओवरआल एक्टिव केसेज नियंत्रण में हैं सिर्फ कुछ प्रदेशों में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं. अभी प्रतिदिन मरने वालों की संख्या सौ से कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 1,17,54,788 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ”यूके की वैरियंट आने के बाद हमने लैब का कंसोर्टियम बनाया है, जिससे किसी भी नई वैरायटी की ट्रेकिंग हो रही है. अभी लोगों में अलग-अलग वैरियंट को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है. देश में अभी 187 यूके वैरियंट, 6 साउथ अफ्रीका वैरियंट हैं. 1 ब्राजील वैरियंट मरीज हैं.”

निजी क्षेत्र की देश के स्वास्थ्य में भूमिका को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे बताया कि ”निजी क्षेत्र सरकार के बहुत सारे कार्यक्रमों में गहरी भूमिका निभाता रहा है, भारत सरकार के आयुष्मान भारत सीजीएचएस से लेकर तमाम योजनाओं में निजी क्षेत्र की अच्छी-खासी भागीदारी रही है. पिछले 2 साल से आयुष्मान भारत में इंवॉल्वमेंट है, सीजीएचएस में भी 800 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल जुड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से भी प्राइवेट अस्पताल जुड़े हुए हैं”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch