Friday , November 22 2024

थाइलैंड की युवती मौत मामला: BJP सांसद संजय सेठ ने जांच के लिए लखनऊ पुलिस को लिखा पत्र

थाइलैंड की युवती मौत मामला: BJP सांसद संजय सेठ ने जांच के लिए लखनऊ पुलिस को लिखा  पत्र lucknow bjp mp sanjay seth writes letter demanding an enquiry in  thailand girl death

लखनऊ। बीते तीन मई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाइलैंड की युवती पियाथेडा की कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से मौत के मामले मी नया मोड़ आ गया है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने इस मामले की गहराई से जांच की मांग की है. उन्होंने लखनऊ (Lucknow) के पुलिस कमिश्नर से मिलकर उन्हें इस मामले में जांच के लिए एक पत्र सौंपा है. पत्र में संजय सेठ ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया (Social Media) और वॉट्सएप ग्रुप पर कुछ ऐसी खबरें चल रही हैं जो उनको और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए चलाई जा रही हैं.

उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता आई.पी सिंह के ट्वीट का भी जिक्र किया है जिसमें उनकी तस्वीर और उनके नाम को चलाया जा रहा है जिससे उनकी बदनामी हो रही है. राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने थाइलैंड से युवती कब लखनऊ आई, कहां रुकी, किसके साथ थी, उसे लोहिया अस्पताल में किसने रुकवाया इन सब बातों की जांच की मांग की है.

संजय सेठ ने अपने पत्र में लिखा है कि पुलिस को थाइलैंड की युवती के पासपोर्ट, उसके मोबाइल फोन की जांच करनी चाहिए ताकि उसकी लोकेशन और उसने किन-किन लोगों से इस दौरान उसने बात की इसकी जानकारी मिल सके. युवती लखनऊ में कहां रुकी थी, किसके संपर्क में थी, उसे किसने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, कथित गाइड सलमान का इसमें नाम सामने आ रहा है उसकी इस प्रकरण में क्या भूमिका है संजय सेठ ने इन सब की जांच की भी मांग की.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch