Friday , November 22 2024

‘वैक्सीन कम, लोग ज्यादा’, शहर-शहर वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ रही भीड़, नोएडा में बुलवानी पड़ी पुलिस

वैक्सीन कम, लोग ज्यादा', शहर-शहर वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ रही भीड़, नोएडा  में बुलवानी पड़ी पुलिस - Corona vaccination centre crowd updates uttar  Pradesh Punjab bihar Gujarat ...लखनऊ/नोएडा/पटना/अहमदाबाद। कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीनेशन का काम जारी है. पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार कुछ हदतक कम हुई है, क्योंकि कई जगह पर वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है. लेकिन जहां पर वैक्सीन पहुंच रही है, वहां उससे भी ज्यादा मात्रा में लोग पहुंच जा रहे हैं. हालात ये हैं कि कई जगह वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा है.

नोएडा में बुलानी पड़ी पुलिस
उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी सोमवार को कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. सोमवार से यहां पर 18 साल से अधिक वाले लोगों को टीका लगना है, ऐसे में जिला अस्पताल में बड़ी मात्रा में लोग पहुंच गए. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, ऐसे में लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए. हालात ये हो गए कि अस्पताल प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा.

नोएडा के जिला अस्पताल में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह की अगुवाई में फोर्स पहुंची, भीड़ को काबू में किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की कोशिश की. जिला अस्पताल में 18 साल से अधिक वालों के लिए 400, 45 साल से अधिक वालों के लिए 100 ही वैक्सीन हैं, जबकि लगवाने वालों की संख्या ज्यादा है.

यूपी के सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ जैसे इलाकों का भी यही हाल है. जहां पर बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन सेंटर्स पर वैक्सीन काफी कम मात्रा में है. सहारनपुर में तो दोनों ही श्रेणी के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए, कई तो बिना रजिस्ट्रेशन के ही पहुंच गए. ऐसे में सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ीं.

यूपी ही नहीं हर राज्य का एक ही हाल
बिहार के पटना में भी सोमवार को बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंचे. पटना के न्यू गार्डनियर अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर पर सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जहां गाइडलाइन्स का उल्लंघन हुआ. लोगों का कहना है कि यहां पर जगह कम है और लोग ज्यादा हो गए हैं, किसी को इसका पता ही नहीं था.

ऐसा ही हाल पंजाब के अमृतसर का है, जहां वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग पहुंच गए. क्योंकि अब दोनों ही श्रेणियों के लोग पहुंचे हैं, ऐसे में जगह कम और लोग ज्यादा हैं. यहां अस्पताल के अंदर से लेकर बाहर तक लोगों की भारी भीड़ है, लेकिन ऐसी कोई सुविधा नहीं है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

यूपी, बिहार, पंजाब के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से एक जैसी ही तस्वीरें आ रही हैं. लोग बड़ी संख्या में टीका लगवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कम वैक्सीन या कम जगह होने के कारण काफी परेशानियां हो रही हैं. कई राज्यों में वैक्सीन की कमी है, इसलिए टीकाकरण की रफ्तार धीमी है. हालात ये हैं कि रविवार को देश में सिर्फ 7 लाख के करीब डोज़ लग पाए.

एक तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़ उमड़ रही है. तो दूसरी ओर दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत सामने आई है. दिल्ली सरकार का कहना है कि उनके पास अब वैक्सीन का कम ही स्टॉक है, ऐसे में अगर हम चाहते हैं कि दिल्ली वालों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं तो केंद्र को वैक्सीन मुहैया करवानी चाहिए.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch