Friday , November 22 2024

यूपी चुनाव से पहले एक्टिव मोड में RSS, बीजेपी नेताओं के साथ लखनऊ में बैठक करेंगे दत्तात्रेय होसबोले

लखनऊ। यूपी में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का शीर्ष नेतृत्व सक्रिय है ही, अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी एक्टिव मोड में आता नजर आ रहा है. संघ के पदाधिकारी यूपी चुनाव को लेकर लखनऊ में बीजेपी के पदाधिकारियों और अन्य आनुसांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.

लखनऊ में होने वाली इस बैठक में अगले चुनाव को लेकर बीजेपी और संघ के बीच समन्वय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल होंगे. दत्तात्रेय होसबोले के साथ ही ज्वाइंट सेक्रेटरी अरुण कुमार भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में यूपी बीजेपी और अन्य आनुसांगिक संगठनों के भी शीर्ष नेता शामिल होंगे.

सूत्रों के मुताबिक यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले सामंजस्य को लेकर बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी सरकार के डिप्टी सीएम भी शामिल हो सकते हैं. संघ और बीजेपी के साथ ही अन्य आनुसांगिक संगठनों के बीच चुनाव से पहले समन्वय को लेकर होने जा रही यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

ये बैठक महत्वपूर्ण इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति का खाका तैयार किया गया. ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यूपी बीजेपी के शीर्ष नेता इसे लेकर भी संघ और अन्य आनुसांगिक संगठनों के नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों भी यूपी की सियासत को लेकर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चला था. सीएम योगी ने भी दिल्ली  जाकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद यूपी में भी सियासी उथल-पुथल की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. सीएम कैंडिडेट को लेकर भी एक समय संशय की स्थिति बन गई थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch