Wednesday , November 27 2024

फेसबुक-इंस्टाग्राम ने हटाया राहुल गॉंधी का पोस्ट, कथित रेप पीड़िता के माता-पिता की पहचान उजागर कर दी थी

सोशल मीडिया पर एक रेप पीड़िता के परिवार वालों की पहचान उजागर करने के मामले में कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ अब इंस्टाग्राम और फेसबुक ने कार्रवाई की है। इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने राहुल गाँधी के अकॉउंट से वो पोस्ट हटा दिया है जिनसे दिल्ली कैंट की रेप पीड़िता और उसके परिजनों की पहचान का खुलासा हो रहा था।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “इंस्टाग्राम और फेसबुक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी के उस पोस्ट को हटा दिया है जिसमें दिल्ली कैंट रेप पीड़िता के पेरेंट्स की पहचान उजागर हो रही थी।”

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली कैंट के नांगला इलाके में 9 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिजनों की तस्वीर रिवील करने पर कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के ख़िलाफ ट्विटर ने कार्रवाई की थी और बाद में फेसबुक व इंस्टाग्राम को भी इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने पत्र लिखा था।

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करने को लेकर NCPCR ने कार्रवाई करने की माँग की थी। इसमें कथिततौर पर नाबालिग पीड़िता के परिवार की पहचान का खुलासा हो रहा था, जो कि पॉक्सो एक्ट के विरुद्ध है। इसी पर आयोग ने संज्ञान लिया था और Facebook व Instagram को पत्र भी ल‍िखा था।

NCPCR ने फेसबुक व इंस्टाग्राम को चिट्ठी लिखते हुए कहा था कि उनके प्लेटफार्म पर पड़ी राहुल गाँधी की पोस्ट बलात्कार पीड़िता और उसके माता-पिता की पहचान को उजागर कर रही है और भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रही है, इसीलिए उसे प्लेटफॉर्म से हटाया जाए।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch