Saturday , November 23 2024

युद्ध के वक्त रूस जाकर PAK PM इमरान खान ने कही ऐसी बात, हो गए ट्रोल

रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ चुकी है. युद्ध के महौल के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan, PAK PM) रूस दौरे पर हैं. वो दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार देर रात रूस की राजधानी Moscow पहुंचे. युद्ध के बीच दूसरे देश गए इमरान खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. खुद उनके लोगों ने ही उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

‘कितने सही समय पर यहां आया..’

इस बीच PAK प्रधानमंत्री Imran Khan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह उनके Moscow में लैंडिंग के बाद का है. वीडियो में इमरान खान को कहते हुए सुना जा सकता है- ‘मैं कितने सही समय पर यहां आया हूं, मैं बहुत उत्सुक हूं.’ इस वीडियो पर भी यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोगों ने कहा- ‘वाकई, आप बिल्कुल सही समय पर रूस गए हैं.’

यूजर्स ने किया इमरान को ट्रोल

ट्विटर पर इमरान खान का वीडियो शेयर करते हुए @TanzilGillani यूजर ने लिखा- ‘वो एक बच्चे की तरह बहुत उत्साहित है, जैसे कोई पहली बार वंडरलैंड का दौरा कर रहा है. देश युद्ध की कगार पर है लेकिन ये उत्साहित हैं.’

वहीं एक अन्य यूजर (@sheikhjaja) ने कहा- ‘इमरान खान देश चलाने में सक्षम नहीं है. दुनिया एक बड़े युद्ध की ओर बढ़ रही है. ऐसे में देश का नेतृत्व एक प्रतिभाशाली और अनुभवी व्यक्ति के हाथ में होना चाहिए.’

उधर, पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर ने कहा- ‘ऐतिहासिक दौरा, लेकिन कई पाकिस्तानियों को लगता है कि यह दौरा उनके देश के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.’

गौरतलब है कि PAK के किसी प्रधानमंत्री की पिछले दो दशक में रूस की यह पहली यात्रा है. लेकिन जानकारों का कहना है कि इमरान खान ने रूस यात्रा के लिए बहुत ही गलत समय चुना है. वो ऐसे समय में रूस गए हैं, जब Russia Ukraine War शुरू हो चुका है.

https://twitter.com/RK3788/status/1496783136855924736?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1496783136855924736%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Frussia-ukraine-war-updates-imran-khan-pak-pm-troll-twitter-vladimir-putin-nato-tstf-1417441-2022-02-24

What a time I have come, so much excitement”, Pakistan PM Imran Khan’s first few comments after landing in Moscow, Russia. pic.twitter.com/LLUrSnwYBw

इमरान की यात्रा पर कई सवाल!

बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इमरान खान की रूस यात्रा पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. अमेरिका ने भी पाक प्रधानमंत्री के रूस दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. America ने कहा कि ये हर ‘जिम्मेदार’ देश की जिम्मेदारी है कि वह Ukraine में Russia की गतिविधियों पर आपत्ति जताए.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch