Saturday , November 23 2024

ऋद्धिमान साहा पर एक्शन की तैयारी में BCCI, कॉन्ट्रैक्ट नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह न मिलने के बाद ऋद्धिमान साहा लगातार विवादों में नजर आ रहे हैं. इंटरव्यू न देने पर पत्रकार द्वारा दी गई धमकी का मामला हो या टीम में चयन न हो पाने के बाद साहा के कुछ बयान हो, वह पिछले कई दिनों से भारतीय क्रिकेट के लिए एक विवादित चेहरे के रूप में नजर आ रहे हैं. BCCI अब ऋद्धिमान साहा से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के नियमों के उल्लंघन के आरोपों का जवाब भी मांगेगा.

दरअसल, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ जुड़े खिलाड़ियों को टीम सेलेक्शन से लेकर कई अन्य गोपनीय बातों को पब्लिक फोरम में रखने से मना किया जाता है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में चयन होने के बाद ऋद्धिमान साहा ने टीम मैनेजमेंट में कोच राहुल द्रविड़ और बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के साथ उनकी बातचीत को खुले तौर पर मीडिया के सामने रख दिया था. जिसकी वजह से यह विवाद और गहरा गया. अब बोर्ड उन पर लगे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के नियमों के उल्लंघन के आरोपों का जवाब भी मांगेगा.

बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा, ‘हां, इस बात की संभावना है की बोर्ड साहा से से सवाल पूछे, कैसे वह सेलेक्शन से जुड़े मुद्दों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होने के बावजूद पब्लिक फोरम में रख रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जहां तक बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली की बात है तो उन्होंने साहा को मोटिवेट करने का ही प्रयास किया है, लेकिन बोर्ड यह जरूर जानना चाहेगा की टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत को पब्लिक करने की उन्हें क्या जरूरत पड़ी.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch