भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाने के बावजूद टीम इंडिया मैच नहीं जीत सकी थी. इसमें गेंदबाजों की असफलता सबसे बड़ा कारण बनी.
‘हमारे पास सीरीज जीतने का पूरा मौका है’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें भुवनेश्वर कह रहे हैं, ‘अभी तक विकेट (पिच) नहीं देखी है हम लोगों ने. जैसा कि आपने कहा है पिछले मैच में बॉलिंग अच्छी नहीं रही थी. अब हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे मैच में बॉलिंग अच्छी हो. मैच जीतें और सीरीज बराबर करें.’
सीरीज जीतने को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ‘अभी चार मैच बाकी हैं. हमारे पास सीरीज जीतने का पूरा मौका है. हमें बॉलिंग अच्छी करनी है और बैटिंग पहले जैसी ही करनी होगी. अब भी हमारे पास सीरीज जीतने का पूरा चांस है.’
How will #TeamIndia approach the second @Paytm #INDvSA T20I at Cuttack? 🤔 🤔
Hear what @BhuviOfficial said 🔽 pic.twitter.com/3LXj8F4t6F
— BCCI (@BCCI) June 11, 2022
सीरीज का पहला मैच अफ्रीका ने जीता
बता दें कि इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे. ईशान किशन ने 48 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में ही 212 रन बनाते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.