Friday , November 22 2024

मणिपुर के भीषण लैंडस्‍लाइड में टेरिटोरियल आर्मी के 7 जवानों की मौत, 55 लोग लापता; NDRF का बचाव आपरेशन जारी

इंफाल। मणिपुर में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में प्रादेशिक सेना के सात जवानों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 19 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन 55 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन से जिरीबाम-इंफाल नई लाइन परियोजना के तुपुल स्टेशन की इमारत को नुकसान पहुंचा है। साथ ही भूस्खलन के कारण ट्रैक निर्माण कार्य को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल लोगों का इलाज नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है। खराब मौसम और हाल ही में हुए भूस्खलन के कारण बचाव कार्य में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश के कारण कई लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग -37 पर यात्रा न करने की भी सलाह दी गई थी।

मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने की आपात बैठक

मणिपुर के नोनी जिले में हुए भीषण लैंडस्‍लाइड के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने एक आपात बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने स्थिति का आंकलन करने के साथ, बताया की मौके पर बचाव कार्य जारी है। उन्होंने सभी से पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया है। साथ ही बीरेन सिंह ने मौके पर पहुंच कर भी स्थिति का जायजा लिया है।

“Visited Tupul to take stock of unfortunate landslide situation. I’m thankful to Hon’ble HM Shri Amit Shah Ji for calling me to assess the situation & assured all possible assistance. A team of NDRF has already reached site for rescue operation,” tweets CM Manipur, N Biren Singh pic.twitter.com/przrK9gp9L

एनडीआरएफ ने संभाला बचाव कार्य का जिम्मा

लैंडस्‍लाइड हादसे के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राज्य सरकार और रेलवे की बचाव टीमें मौके पर पहुंची है। यह हादसा मणिपुर के नोनी में इलाके में हुआ है। यहां तुपुल स्टेशन पर जिरीबाम-इंफाल नई लाइन परियोजना परियोजना का काम चल रहा था।

पीएम मोदी समेत कई राजनेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के नोनी जिले में भूस्खलन के बाद की स्थिति की समीक्षा की और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के साथ बातचीत में अपनी सरकार से हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch