Tuesday , April 30 2024

वाराणसी में इंस्पेक्टर ने डीसीपी को मंथली घूस का पैकेट ऑफर किया, पुलिस चौकी वसूली लिस्ट के बाद नया बवाल

वाराणसी में इंस्पेक्टर ने डीसीपी को मंथली घूस का पैकेट ऑफर किया, पुलिस चौकी वसूली लिस्ट के बाद नया बवालवाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के एक थानेदार इंस्पेक्टर पर डीसीपी को रिश्वत देने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थानेदार की तरफ से डीसीपी को मंथली घूस का ऑफर करते हुए एक पैकेट देने की कोशिश की गई। आईपीएस रैंक की अफसर डीसीपी की शिकायत के बाद कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग के दौरान ही बुधवार को थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। एक हफ्ते के अंदर वाराणसी में पुलिस की कार्यप्रणाली पर दूसरी बार ऊंगली उठी है। इससे पहले चौक थाने की पियरी चौकी की वसूली लिस्ट वायरल हुई थी। कमिश्नर ने उसकी भी जांच एक अन्य डीसीपी को सौंपी है।

ताजा मामला जिले के सबसे पॉश थाना कहे जाने वाले सिगरा से जुड़ा है। वाराणसी का कैंट स्टेशन से लेकर व्यावसायिक केंद्र सिगरा थाने के अंतर्गत ही आते हैं। इस थाने पर तैनाती के लिए हमेशा से मारामारी मची रहती थी। इसी सिगरा थाने पर तैनात प्रभारी इंस्पेक्ट धनंजय पांडेय ने डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह को रिश्वत का ऑफर दे रहे थे। कहा जा रहा है कि इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय डीसीपी को रिश्वत के रूप में मंथली कुछ देना चाहते थे। थाना प्रभारी डीसीपी के पास लिफाफे में रुपये भी लेकर पहुंचे थे।

डीसीपी ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश से की। इसके बाद बुधवार को क्राइम मीटिंग के दौरान ही इंस्पेक्टर को निलंबित करने का आदेश सुनाते हुए कमिश्नर ने उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है।

धनंजय पांडेय इससे पहले भी अनियतता में ही लालपुर-पांडेयपुर थाने से निलंबित हुए थे। बहाली के बाद पुलिस लाइन में तैनात रहे। इसके बाद सिगरा थाना प्रभारी बनाये गये थे। इसी तरह एक विवेचना के प्रकरण में अनियमितता पाये जाने पर शिवपुर थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम को लाइनहाजिर कर दिया है।

एक ही दिन में दो थानाप्रभारियों पर कार्रवाई से महकमे में हड़कंप है। इसके पहले कमिश्नर ने भ्रष्टाचार के आरोप में कैंट के फुलवरिया चौकी प्रभारी रहे कृष्ण मोहन पासवान को भी भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया था।

धनंजय पांडेय के निलंबन के बाद राजू सिंह को सिगरा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। शिवपुर थाने में लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी रहे सतीश यादव को भेजा गया है। लालपुर-पांडेयपुर थाने के प्रभारी उपेंद्र सिंह बनाये गये हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch