Tuesday , December 3 2024

इन 5 राशियों के लिये शुभ नहीं है अक्टूबर का सूर्य ग्रहण, अभी से हो जाएं अलर्ट

सूर्य ग्रहण तथा चंद्र ग्रहण को धर्म-ज्योतिष में शुभ नहीं माना गया है, इसलिये ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने-पीने तथा शुभ काम करने की मनाही होती है, इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण इसी महीने अक्टूबर में लगने जा रहा है, चूंकि ये सूर्य ग्रहण दिवाली से ठीक अगले दिन लग रहा है, इसलिये अधिक चिंता की बात है, गोवर्धन पूजा पर भी सूर्य ग्रहण का साया रहेगा, साथ ही 5 राशियों के जातक भी साल का दूसरा तथा आखिरी सूर्यग्रहण शुभ नहीं कहा जा सकता है।

वृषभ- ज्योतिष के मुताबिक वृषभ राशि के जातकों के लिये ये सूर्यग्रहण अच्छा नहीं रहेगा, उन्हें सावधान रहने की जरुरत है, सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है, लिहाजा स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें।

मिथुन- इस राशि वालों की नौकरी तथा व्यापार में कोई ऐसा बदलाव हो सकता है, जो आपको नुकसान करवा सकता है, लिहाजा ये समय सोच-समझकर फैसला लेने का है, आर्थिक हानि भी हो सकती है।

कन्या- इस राशि वालों के लिये दिवाली पर लग रहा सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं है, जिन लोगों का व्यापार विदेश से जुड़ा है, उन्हें इस समय बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिये, नहीं तो नुकसान हो सकता है, खर्च भी बढेंगे।
तुला- चूंकि सूर्यग्रहण के समय सूर्य तुला राशि में ही रहेंगे, इसलिये इस ग्रहण का सबसे ज्यादा असर तुला राशि के जातकों पर ही पड़ेगा, उन्हें धन हानि हो सकती है, सेहत पर बुरा असर हो सकता है।

वृश्चिक- दिवाली के अगले दिन लग रहा सूर्य ग्रहण वृश्चिक रासि वालों को भी हानि पहुंचा सकता है, उन्हें आर्थिक नुकसान होने की आशंका है, इसके अलावा कड़वा बोलकर भी नुकसान करवा सकते हैं, परिवार में तनाव हो सकता है।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch