Saturday , November 23 2024

न्यूजीलैंड के बाद अब बांग्लादेश पहुंचेगी भारतीय टीम, विराट कोहली और रोहित शर्मा की होगी वापसी, जानिए शेड्यूल

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 और वनडे सीरीज खेली है. उसे टी20 में जीत मिली, जबकि वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी. अब भारतीय टीम अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ उसी के घर में खेलेगी. इसको लेकर बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

बांग्लादेश दौरे का आगाज 4 दिसंबर से होगा

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके बाद दो टेस्ट मैच होने हैं. दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा. पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा वनडे 7 दिसंबर को और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.

शुरुआत के दो मैच ढाका में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी भिड़ंत चटगांव में होनी है. इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर तक होगा.

वनडे सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश स्क्वॉड

बांग्लादेश टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरूल हसन सोहन.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:  

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

भारत का बांग्लादेश दौरा- 

•    4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•    7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•    10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•    14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)
•    22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch