मेरठ/लखनऊ। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक IPS अधिकारी द्वारा वसूली मांगने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में IPS अधिकारी व्यापारी से वसूली की पहली किस्त 20 लाख मांगते हुए दिख रहा है. वीडियो में दिख रहे आईपीएस अधिकारी की पहचान अनिरुद्ध सिंह के तौर पर हो रही है. जो वर्तमान में मेरठ एसपी देहात के पद पर तैनात हैं.
➡️मेरठ में तैनात एक IPS का वसूली वीडियो वायरल
➡️आईपीएस अफसर व्यापारी से वसूली मांग रहा
➡️वीडियो कॉल के जरिए आईपीएस वसूली मांग रहा
➡️वसूली की पहली किस्त 20 लाख की मांग की
➡️वीडियो कॉल पर आईपीएस की वसूली वायरल
➡️मेरठ में तैनात ये आईपीएस अभी नए बैच का है
➡️वीडियो वायरल लेकिन… pic.twitter.com/wsqkc6OTEe
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 12, 2023
भारत समाचार के संवादताता ने जब आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह से संपर्क साधने का प्रयास किया तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया. वीडियो में आईपीएस अधिकारी से बात करने वाले व्यापारी की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से व्यापारी से 20 लाख रुपये मांगना कई सवाल खड़ेकर रहा है. हालांकि आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि वीडियो में वसूली नहीं मांगी बल्कि यह ट्रैप था.