Saturday , November 23 2024

364 बॉल, 186 रन… AUS के खिलाफ विराट कोहली ने अपनाई ये रणनीति और जड़ दी सेंचुरी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपने शतकों के इंतज़ार को खत्म किया. विराट कोहली को इस शतक के लिए करीब साढ़े तीन साल तक इंतजार करना पड़ा. अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने विराट कोहली की पारी के दमपर 571 रन बनाए.

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 364 बॉल में 186 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 15 चौके जड़े, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 51.09 का रहा. विराट कोहली की यह पारी उनके नैचुरल गेम से काफी अलग थी. जिसका जिक्र कमेंट्री कर रहे कई दिग्गजों ने भी किया और बताया कि यह विराट कोहली के गेम से काफी अलग है.

कोहली ने बदली रणनीति और पलट दिया गेम?

विराट कोहली एक लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट में बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे. पिछले करीब साढ़े तीन साल से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी नहीं जड़ पाए थे. अहमदाबाद टेस्ट से पहले भी विराट कोहली के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बेहतर नहीं जा रही थी ऐसे में विराट कोहली ने इस मैदान में अपने गेम को बदला और क्रीज़ पर टिके रहने का फैसला किया. विराट कोहली ने अहमदाबाद में खेली गई इस पारी में सिर्फ 51 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, यानी वह दो बॉल पर 1 ही रन बना रहे थे.

विराट ने इतनी बड़ी पारी में 15 चौके लगाए और बेहद कम मौके आए जब उन्होंने हवा में कोई शॉट खेला हो. यह बड़ी पारी विराट कोहली की अन्य लंबी पारियों से अलग इसलिए भी है क्योंकि यह उनका नैचुरेल गेम नहीं है. अगर विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट में जड़े गए 7 दोहरे शतकों को देखें तो उन्होंने औसतन 70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. लेकिन यहां 186 रनों की पारी में उनका स्ट्राइक रेट काफी डाउन गया है.

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बड़े स्कोर (स्ट्राइक रेट)

•    254* बनाम साउथ अफ्रीका, स्ट्राइक रेट- 75.59
•    243 बनाम श्रीलंका, स्ट्राइक रेट- 84.66
•    235 बनाम इंग्लैंड, स्ट्राइक रेट- 69.11
•    213 बनाम श्रीलंका, स्ट्राइक रेट- 79.77
•    211 बनाम न्यूजीलैंड, स्ट्राइक रेट- 57.65
•    204 बनाम बांग्लादेश, स्ट्राइक रेट- 82.92
•    200 बनाम वेस्टइंडीज़, स्ट्राइक रेट- 70.67
•    186 बनाम ऑस्ट्रेलिया, स्ट्राइक रेट- 51.09

आखिरी सेशन में भारत ने बदला था गेम

अगर इस टेस्ट मैच की पूरी कहानी को देखें तो ऑस्ट्रेलिया ने काफी धीमी बल्लेबाजी की, भारत ने भी पहले रन बनाने की रफ्तार धीमी ही रखी. हालांकि, चौथे दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने अपने रनों की रफ्तार को बढ़ाया. तब विराट कोहली के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर थे, जिन्होंने 79 रनों की पारी में 4 बड़े छक्के जमाए. अक्षर ने करीब 70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला.

विराट कोहली की एक पारी से कई रिकॉर्ड…

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड
24 टेस्ट, 42 पारी, 1979 रन, 48.26 औसत, 8 शतक, 5 अर्धशतक

विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड 
108 टेस्ट, 183 पारी, 8416 रन, 48.93 औसत, 28 शतक, 28 अर्धशतक

विराट कोहली के इंटरनेशनल शतक
कुल शतक 75- 28 टेस्ट, 46 वनडे, 1 टी-20

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में विराट कोहली
4 टेस्ट, 6 पारी, 297 रन, 49.50 औसत, 1 शतक

अहमदाबाद टेस्ट का अभी क्या है हाल?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है और अब यह रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए. भारत की ओर से विराट कोहली ने 186, शुभमन गिल ने 128 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में 91 रनों की लीड ली है.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है, लेकिन अब इस टेस्ट का सिर्फ एक ही दिन बचा है. यानी टीम इंडिया को अगर इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो पांचवें दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करना होगा और कम टारगेट ही रखना होगा. ताकि वह उसे हासिल कर सके.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch