Sunday , May 19 2024

दिल्ली में फिर आया भूकंप, 24 घंटे में दूसरी महसूस किए गए झटके; क्यों बार-बार डोल रही धरती?

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर भूकंप आया है। लगातार दूसरे दिन राजधानी में धरती डोली है। 4 बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र वेस्ट दिल्ली में जमीन से करीब 5 किलोमीटर भीतर बताया गया है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने इसकी तीव्रता 2.7 बताई है। झटके बेहद हल्के होने की वजह से कम ही लोगों ने इसे महसूस किया। राहत की बात यह है कि हल्के झटके होने की वजह से किसी तरह के नुकसान की संभावना भी न्यूनतम है।

दिल्ली एनसीआर में इस साल चार बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। बार-बार धरती के डोलने से लोग आशंकित हैं। भूकंप के मद्देनजर बेहद संवेदनशील जोन में होने की वजह से भी दिल्ली को लेकर अधिक चिंता जताई जाती है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि धरती के नीचे ये हल्के हलचल किसी बड़ी आपदा की ओर तो संकेत नहीं कर रहे हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch