Saturday , November 23 2024

रासुका हटाने के लिए हाई कोर्ट पहुंची अमृतपाल के साथी की पत्नी, असम में है पति

रासुका हटाने के लिए हाई कोर्ट पहुंची अमृतपाल के साथी की पत्नी, असम में है पतिअलगाववादी अमृतपाल सिंह व उसके साथियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) हटाने को लेकर हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। बता दें कि अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट ने शनिवार को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत हिरासत में लेने का आदेश जारी किया था।

इससे पहले पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिकाकर्ता इमान सिंह खारा ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। याचिका में पुलिस की कथित हिरासत से अमृतपाल की ‘‘रिहाई’’ की मांग की गई थी। मंगलवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कहा कि अमृतपाल को न तो हिरासत में लिया गया और न ही पुलिस ने गिरफ्तार किया।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch