Friday , November 22 2024

‘योगी ने मेरी मां का सपना पूरा किया…’, CM को धन्यवाद देते हुए रो पड़ी मुस्लिम महिला

फातिमा बोलीं- हम योगी जी का जितना धन्यवाद करें उतना कम हैप्रयागराज/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित लूकरगंज में जिस जगह कभी माफिया अतीक अहमद का कब्जा हुआ करता था, वहां योगी सरकार ने फ्लैट बनवाकर आज गरीबों को सौंप दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवासीय योजना (शहरी) के तहत बने इन 76 फ्लैटों की चाबी लाभार्थियों को सौंपी तो कई की  आंखों में आंसू आ गए. अधिकांश को ये विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके घर का सपना योगी सरकार ने पूरा कर दिया है.

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘प्रदेश भर के सभी विकास प्राधीकरण इस कार्यक्रम से जुड़े हैं. मैं सभी विकास प्राधिकरण से कहना चाहूंगा कि वे भी अपने यहां माफियाओं से छुड़ाई ज़मीनों पर ऐसे गरीबों के लिए आशियाना बनाएं और उन गरीबों को उनका अधिकार देने का कार्य करेंगे तो यह लोगों के मन में विश्वास पैदा करने का काम करेगा.’

भावुक हुई जाहिदा

घर का सपना पूरा होने पर जाहिदा फातिमा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, हमें बहुत खुशी है आज…मैं योगी जी का बहुत धन्यवाद करूंगी. जो सपना मेरी मम्मी का भी था. मेरी मम्मी नहीं हैं, मेरे पापा के अलावा परिवार में दो भाई और एक बहन हैं.हमारा सपना था कि, विशेषकर मेरी मम्मी का कि हमारे पास अपना एक घर हो. हम लोग 30 साल से किराए के घर में रह रहे हैं.दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. मैं योगी जी का जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है. मैं दिल से उनका शुक्रिया अदा कर रही हूं. मैं बयां नहीं कर सकती हूं कि मुझे कितनी खुशी है.’

यकीन नहीं हो रहा सपना पूरा होने का

वहीं एक अन्य महिला लाभार्थी ने बताया, ‘मुझे जो खुशी हो रही है, उसे बयां नहीं कर सकती हूं. कभी सोचा नहीं था कि घर का सपना पूरा होगा, लेकिन आज पूरा हो गया है यकीन नहीं हो रहा है कि अपने घर की छत के नीचे खड़ी हूं. कोई यह नहीं कह पाएगा कि पानी कम चलाओ, या ये मत करो, वो मत करो. योगी सरकार का बहुत धन्यवाद करती हूं.’

केवल 3.5 लाख में मिला फ्लैट

बता दें कि अतीक से मुक्त कराई गई जमीन पर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 76 फ्लैट्स का निर्माण कराया है. प्रयागराज के लूकरगंज में  में सितंबर 2020 में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से 15000 स्क्वायर फीट जमीन मुक्त कराई गई थी. उसी जमीन पर 4 मंजिला टावर में 76 फ्लैट्स बनाए गए. अधिकारियों ने बताया कि चार मंजिल की इमारत में तैयार किए गए फ्लैट्स में एक फ्लैट की कीमत 7.5 लाख रुपये रखी गई है. इसमें से लाभार्थी को सिर्फ 3.5 लाख रुपये देने होंगे. बाकी रकम लाभार्थी को सरकार की तरफ से सब्सिडी के लाभ के रूप में मिलेगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch