Sunday , September 22 2024

लखनऊ में बारिश के दौरान हुड़दंग पर सीएम योगी सख्त, DCP समेत तीन अफसर हटाए गए व चार निलंबित

लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर इलाके में ताज होटल के पास बुधवार को बारिश के दौरान युवती और उसके साथी के साथ अभद्रता करने के मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। मामले में एसीपी अंशु जैन, डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह और एडीसीपी अमित कुमावत को हटा दिया गया है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज दरोगा ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि राजधानी के पॉश इलाके गोमतीनगर में बुधवार दोपहर सरेराह शर्मसार करने वाली वारदात हुई। मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता की। छेड़छाड़ कर उसे पानी में गिरा दिया। उत्पाती युवक यहां घंटों बवाल काटते रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। मामले में एफआईआर दर्ज किया गया और बृहस्पतिवार सुबह तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch