Tuesday , December 3 2024

श्रीराम जन्मभूमि मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले पूर्व न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल ने किया “सत्संग ज्ञान गंगा” पुस्तक का विमोचन

श्रीराम जन्मभूमि मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल ने आज विवेक विहार स्थित श्रीराम मंदिर के राम भवन में धार्मिक पुस्तक “सत्संग ज्ञान गंगा” का विमोचन किया। इस दौरान जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने राम मंदिर संबंधी केस से जुड़े अपने अनुभवों को भी साझा किया। पुस्तक का प्रकाशन करवाने वाली संस्था श्री हरि संकीर्तन महिला समिति, विवेक विहार, दिल्ली के मुताबिक यह पुस्तक का प्रथम संकलन है। जल्द ही इसी कड़ी में अन्य संकलन भी प्रकाशित कराए जाएंगे। श्री हरि संकीर्तन महिला समिति की प्रधान पुष्पा थरेजा ने कहा कि धार्मिक पुस्तक “सत्संग ज्ञान गंगा” लोगों को सनातन धर्म से जुड़ने और जोड़ने का प्रयास है। अवसर पर समिति से जुड़े श्रद्धालु और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch