Friday , January 17 2025

युवा शक्ति बनाएगी भारत को विश्व में प्रथम: संदीप बंसल

व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे : अश्विन वर्मा 

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज गोमती नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह, विधायक ओमप्रकाश श्रीवास्तव तथा मुख्य वक्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल रहे उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अश्वन वर्मा, महामंत्री शुभम मौर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, निशीथ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद के लिए उत्कर्ष अग्रवाल वीरेंद्र वर्मा रोहित महेश्वरी वीके रावत आमिर खान पिंटू वर्मा विशाल सिंह अमरेश कुमार शुभम गुप्ता स्वराज विशाल गौतम सचिन श्रीवास्तव अभिनीत गुलाटी दो इमरान समर्थ गुप्ता डॉक्टर मदन मीडिया प्रभारी उमाशंकर पांडे असीम चंद्र सोशल मीडिया प्रभारी संगठन मंत्री के लिए अनुज गुप्ता वीरेंद्र भुर्जी समीर तिवारी अमित श्रीवास्तव राजेंद्र खरबंदा इसरार अहमद हनन जफर अवधेश सोनकर अमरजीत कुरील ताहिर हुसैन अंकुर वर्मा अजय कपूर कोषाध्यक्ष आदित्य कमल सक्सेना, प्रचार मंत्री अंकुर वर्मा तथा अजय कपूर को संरक्षक की शपथ दिलाई गई।

समारोह को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा की विश्व में भारत को प्रथम नंबर पर लाने का काम भारत की युवा शक्ति को करना है जिसमें विशेष भूमिका देश के युवा उद्यमी और व्यापारियों की होगी जो युवा उद्योग और व्यापार परिवार से जुड़े हैं उनके अंदर स्वाभाविक रूप से यह क्षमता विकसित हो जाती है कि वह अच्छे ढंग से उद्योग और व्यापार चल सके और आज का युवा आधुनिक तरीके से भ्रष्टाचार रहित नैतिक मूल्यों से युक्त आचरण पसंद करता है इसलिए उसको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता बस उसके मन में लगन और प्रबल इच्छा शक्ति होनी चाहिए ।

संदीप बंसल ने कहा कि यहां पर जो नई टीम तैयार हुई है यह पूरे देश के लिए एक मिसाल है कि युवाओं ने अपनी क्षमता को विकसित करके सैकड़ो हजारों व्यापारियों को जोड़ने का काम किया है अब यही हुआ व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान करने में सफल होंगे उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से आवासीय क्षेत्र में बनी दुकानों और व्यावसायिक गतिविधियों को उपयोग परिवर्तन करते हुए उनको अनुमति दिए जाने की मांग की ताकि लाखों लोगों का रोजगार और भरण पोषण होता रहे उन्होंने प्रदेश के 40 लाख पंजीकृत व्यापारियों से चुनकर छह विधान परिषद सदस्य सदन में भेजे जाने की मांग की साथ ही व्यापार और उद्योग बांधों की बैठकर नियमित हो तथा उनमें समस्याओं का समाधान हो ऐसा भी सुझाव दिया ।

आज के भाव शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ो की संख्या में लखनऊ के व्यापारी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश के संरक्षक और प्रमुख व्यवसाय सुरेश अग्रवाल राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष सेवा अग्रवाल महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता जायसवाल महामंत्री एकता अग्रवाल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश के अध्यक्ष रायबरेली से चलकर के आए अतुल गुप्ता महामंत्री आकाश गौतम प्रदेश के संगठन मंत्री जावेद बाग लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छबलानी वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, अनुज गौतम, पतंजलि यादव, हरीश मालानी, ललित सक्सेना, सनत गुप्ता, महामंत्री दीपेश गुप्ता राजीव अरोड़ा अनुज गौतम कोषाध्यक्ष मोहम्मद सालेम, हरीश मालानी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के सैकड़ो पदाधिकारी महिला इकाई की महानगर अध्यक्ष कजरा निगम, महामंत्री बीनू मिश्रा, मृदुल भार्गव हिना सिराज खान, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल असीम चंद्र सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch